POCO M6 5G Launch Date in India: बहुत ही कम कीमत में लांच होने जा रहा ये फ़ोन, फीचर जान के उड़ जायेंगे आपके होश !

POCO M6 5G Launch Date in India

POCO M6 5G Launch Date in India:

POCO M6 5G का लॉन्च डेट आज आधिकारिक रूप से रिवील कर दिया गया है। फ्लिपकार्ट ने आज पोस्टर रिलीज़ कर के इसका डेट announce कर दिया है। 26 दिसंबर 2023 से इसकी बिक्री Flipkart पर शुरू हो जाएगी। यह फोन 5G कनेक्टिविटी, शानदार स्पेसिफिकेशंस और किफायती कीमत का एक शानदार कॉम्बो है।POCO अपने किफ़ायतो और तगड़े फीचर्स के लिए जाना जाता है। आइये जानते है कुछ खतरनाक फीचर्स जो POCO M6 5G को बहुत ख़ास बनाती है।

POCO M6 5G Launch Date in India
POCO M6 5G Launch Date in India

POCO M6 5G Price :

POCO M6 5G बहुत ही धमाकेदार कीमत में लांच हो रही है। इसकी कीमत जानके आप हैरान हो जायेंगे। इसके बेस मॉडल का प्राइस 10,499 रुपये है। वही इसके टॉप वैरिएंट 13,499 रुपये है। इस कीमत में यह बहुत ही शानदार फीचर्स एंड वैल्यू फॉर मनी देता है।
पोको M6 5G तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में मिलेगा :
4GB RAM + 128GB स्टोरेज – ₹10,499
6GB RAM + 128GB स्टोरेज – ₹11,499
8GB RAM + 256GB स्टोरेज – ₹13,499

POCO M6 5G Design :

POCO M6 5G प्रीमियम स्काई डांस डिज़ाइन के साथ लांच हो रहा है। यह दिखने में बहुत आकर्षक और स्लिम है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। यह गैलेक्टिक ब्लैक और ओरियन ब्लू कलर वैरिएंट में मिलेगा।

POCO M6 5G Design
POCO M6 5G Design

POCO M6 5G Camera :

POCO M6 5G 50 MP AI Dual-Camera System के साथ आ रहा है। पोको M6 5G के पिछले हिस्से पर 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर का कॉम्बो मिलता है।इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सेल का है जो AI Powered है। POCO M6 5G camera quality बहुत ही शानदार है । AI का इस्तमाल करके यह आपके फोटो में अच्छे कलर, अच्छे इफ़ेक्ट और अच्छा लाइट प्रोवाइड करता है। जिससे आपकी फोटो रात की उजाले में भी बहुत ही शानदार आती है। POCO M6 5G front camera 5MP का है। इसकी मदद से आप अच्छी सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कर सकते है।

POCO M6 5G Camera
POCO M6 5G Camera

POCO M6 5G charging time:

POCO M6 5G 5000mAh के बैटरी के साथ आ रहा है। यह 18W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। आपको बता दे की बॉक्स के साथ आपको 10W का ही चार्जर मिलेगा। आप 18W का फ़ास्ट चार्जर अलग से ले सकतें है। POCO M6 5G का charging speed बहुत ही कम है। यह आपको बहुत ही कम समय में 0 से 50% तक चार्ज कर देगा।

POCO M6 5G charging time
POCO M6 5G charging time

POCO M6 5G processor:

पोको M6 5G में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर दिया गया है, जो गेमिंग, मल्टीटास्किंग और डेली यूज के लिए काफी शानदार और पावरफुल है। यह एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। इसका प्राइमरी क्लॉक स्पीड 2.2 GHz है। इसमें लेटेस्ट Android 13 OS दिया गया है।Antutu बेंचमार्क टेस्ट में पोको M6 5G को 428,000 से अधिक का स्कोर मिला है, जो इस फोन के शानदार परफॉर्मेंस का प्रमाण है।

POCO M6 5G processor
POCO M6 5G processor

POCO M6 5G Display:

पोको M6 5G में 6.74 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह हाई रिफ्रेश रेट आपके गेमिंग और वीडियो देखने के अनुभव को और भी शानदार बना देता है।इसमे Corning Gorilla Glass 3 Protection दिया गया है जो आपके फ़ोन के स्क्रीन को बेहतरीन प्रोटेक्शन देता है। इसमें Arm Mali-G57 MC2 GPU भी है। जो आपको बेहतर पिक्चर क्वालिटी और गेमिंग एक्सपेरिएंस देता है।

POCO M6 5G Display
POCO M6 5G Display

POCO M6 5G Specification:

स्पेसिफिकेशन डिटेल
डिस्प्ले 6.74 इंच का HD+ डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 6100+
RAM 4GB, 6GB, या 8GB
स्टोरेज 128GB या 256GB
रियर कैमरा 50MP का प्राइमरी कैमरा + 2MP का डेप्थ सेंसर
फ्रंट कैमरा 5MP का सेल्फी कैमरा
बैटरी 5000mAh की बैटरी, 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13
कनेक्टिविटी 5G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS
सिक्योरिटी फिंगरप्रिंट सेंसर (साइड-माउंटेड)
वज़न 195 ग्राम
कीमत ₹10,499 से शुरू

POCO M6 5G Unboxing:

यह भी पढ़े :
Salaar Advance Booking Collection : आकड़े सुन के आप हैरान हो जाएंगे। 20 करोड़ का आकंड़ा पार किया।
IPL नीलामी का सुपर-स्टॉर्म! Mitchell Starc बने सबसे महंगे, KKR ने मारी बाजी