Arbaaz Khan Wedding Video: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता और निर्देशक अरबाज़ खान 24 दिसंबर 2023 को शूरा खान के साथ शादी के बंधन में बंध गए। उनकी यह खबर बीते साल की सबसे चर्चित खबरों में से एक रही और अब उनकी शादी का वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है! आइए, हम आपको दिखाते है इस वायरल वीडियो की रोमांचक झलकियों को।
View this post on Instagram
Arbaaz Khan Wedding Salman Khan Dance Video:
Arbaaz Khan के बड़े भाई Salman Khan भी इस खूबसूरत मौके पे मौजूद रहे। उन्होंने Shura Khan के साथ जमकर डांस भी किया। यह वीडियो बहुत ही वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
Who is Shura Khan?
Arbaaz khan की बीवी Shura Khan कौन है ? आपके भी मन में भी यह सवाल आ रहा होगा। तो आपको बता दे शूरा खान एक फेमस सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट है। वह फिल्म इंडस्ट्री में काफी जानी-मानी हैं और कई बड़े कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं. Arbaaz khan से उनकी मुलाकात एक upcoming फिल्म के सेट पर हुई थी।
Arbaaz Khan First Wedding:
Arbaaz Khan की शादी की खबर के साथ ही उनके अतीत की चर्चा भी होना लाजिमी है. 1998 में अर्बाज ने मलाइका अरोड़ा के साथ शादी की थी. बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस जोड़ियों में से एक माने जाने वाले अर्बाज और मलाइका का रिश्ता 19 साल तक चला. हालांकि, 2017 में दोनों ने तलाक ले लिया. उनके बेटे अरहान की कस्टडी दोनों को संयुक्त रूप से दी गई।
Arbaaz Khan Wedding Guest:
इस खास मौके पर अरबाज के परिवार ने उनकी पूरी तरह से सपोर्ट किया। उनके माता-पिता सलीम खान और सलमा खान, भाई सलमान खान और सोहेल खान समेत पूरा परिवार शादी में मौजूद था। अरबाज का बेटा अरहान भी इस खुशी के पल का हिस्सा बनने के लिए अमेरिका से लौट आया था।शादी समारोह में सिर्फ परिवार और करीबी दोस्तों को ही बुलाया गया था, जिसमें इंडस्ट्री के कुछ चुनिंदा लोग जैसे रवीना टंडन और जूही चावला शामिल थे।
Arbaaz Khan Wedding Viral Post:
शादी के बाद Arbaaz Khan ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह और शूरा बेहद खूबसूरत लग रहे थे। तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हमारे प्रियजनों की मौजूदगी में, मैं और मेरी शुरुआत आज से ही प्यार और साथ रहने की एक लंबी यात्रा पर निकलते हैं! हमारे इस खास दिन पर आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की ज़रूरत है!”
View this post on Instagram
ऐसे ही अन्य खबर जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ trendymixup.com से। हम रोज़ आपके लिए ऐसे ही नए खबर पचुचाते रहेंगे।
यह भी पढ़े:
12th Fail OTT release date: थिएटर में धूम मचाने के बाद, अब ओटीटी पर मचाएगा तहलका! जानिए कब और कहां देखें
Nothing phone 2a Launch Date: इत्तनी कम कीमत में कमाल के फीचर्स के साथ आ रहा ये नया स्मार्टफोन। फीचर्स आपके होश उड़ा देंगे
Leave a Reply