OnePlus 12R सीरीज इंडिया में लांच होने को तैयार है। OnePlus लॉच इवेंट 23 जनवरी 2023 को शाम 7:30 बजे प्रगति मैदान में होना है।
यह फ़ोन 2 कलर वैरिएंट आयरन ग्रे और कूल ब्लू में लांच होगा। यह फ़ोन फ्रॉस्टेड ग्लास टेक्सचर और मैट फिनिश में मिलेगा।
OnePlus 12R में आपको Snapdragon 8 Gen 2 का प्रोसेसर मिलेगा। जिससे आपको गेमिंग और मल्टीटास्किंग में राकेट की स्पीड मिलेगी।
OnePlus 12R में आपको सर्कुलर शेप का Triple कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इसमें आपको Hassleblad की ब्रांडिंग भी देखने को मिलेगी। इसका प्राइमरी सेंसर 50MP का होगा।
इस फोन में 6.74 इंच का फुल HD Amoled डिस्प्ले है। जो आपको शानदार विसुअल experiance देता है।
यह फोन 5G कनेक्टिविटी , लेटेस्ट OxygenOS, ब्लूटूथ 5.2 और Iconic "अलर्ट स्लाइडर" बटन के साथ मिलेगा।
और पढ़ें:Samsung Galaxy A15 5G हुआ लांच ! जानें खास फीचर्स और कीमत