गूगल ने हालही में Gmail के नए AI फीचर को लांच किया है। यह अपडेट Gmail को और भी स्मार्ट और आपके लिए ईमेल लिखना आसान बनाता है। आइये जानते है ये खास फीचर्स।
जीमेल में अब आपको Smart Compose का ऑप्शन देखने को मिलेगा।इसके मदद से आप कम समय में बेहतर ईमेल लिख पाएंगे। आपको बस शार्ट में ईमेल का सब्जेक्ट बताना होगा।
AI-powered ऑटोमेटेड फॉलो-अप्स से आप महत्वपूर्ण ईमेल का जवाब भेज सकते या जवाब मांग सकते वो भी बिना कुछ लिखे! इससे आपको समय पर रिमाइंडर मिलता रहेगा।
AI-powered स्मार्ट रिप्लाई से एक क्लिक में दें संक्षिप्त और सटीक जवाब! इससे आप बिना टाइप किए अपना ईमेल मैनेज कर सकते है।
Summary Cards से पाए जरूरी जानकारी सबसे ऊपर एक कार्ड में। जैसेकी टिकट, इनवॉइस, बिल्स, मूवी टिकट इत्यादि तुरंत।
स्मार्ट लेबल्स के साथ ऑर्गनाइज़ करें इनबॉक्स! महत्वपूर्ण ईमेल, प्रमोशनल ईमेल और सोशल ईमेल को करे हाइलाइट।
और पढ़ें:POCO X6 सीरीज आ रही है! इसके शानदार डिस्प्ले से iPhone 15 भी हो जायेगा फेल